स्वच्छता ही सेवा अभियान
दुर्ग। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तिम दिन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, नगरीय निकायों, पंचायतों सहित गांव-गांव में साफ सफाई एवं श्रम दान किया गया। साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक जिले के चिन्हित स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। आज कलेक्टोरेट कार्यालय, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय एवं सभी शासकीय अस्पताल, महाविद्यालयों, स्कूलों, नगरीय निकायों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
More Stories
छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 का भव्य शुभारंभ, नई उद्योग नीति की घोषणा जल्द
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की नई दिल्ली में समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी और व्यापार को मिलेगी नई दिशा
रायपुर में 5-6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की सहभागिता की अपील