January 22, 2025

भास्कर

ताज़ा खबरें, विश्वसनीय हर पल

रायपुर में 5-6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की सहभागिता की अपील

रायपुर में 5-6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की सहभागिता की अपील

मुख्यमंत्री साय की पहल पर विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया तेज, युवाओं को भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर

       रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को एक भव्य सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी भारतीय सेना की शौर्य, पराक्रम और आधुनिक सैन्य क्षमताओं से प्रदेशवासियों को अवगत कराने का एक विशेष अवसर प्रदान करेगी।

       प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 सहित सेना द्वारा उपयोग किए गए उन्नत सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, जांबाज सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडेविल मोटरसाइकिल राइडिंग और घुड़सवारी जैसे प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार, विशेष रूप से बच्चों के साथ इस प्रदर्शनी में शामिल होकर भारतीय सेना के पराक्रम और देश की ताकत को करीब से देखें। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सेना से जुड़ने और देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी।