महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से नए नेतृत्व की उम्मीदें
सही नेतृत्व के चयन से कांग्रेस को मिलेगी नई मजबूती
अहिवारा। कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक साहू सदन में संपन्न हुई, जिसमें पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल और महापौर निर्मला कोसरे ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों से सुझाव और दावेदारी प्राप्त करना था।
प्रमुख दावेदारों ने जताई दावेदारी:
बैठक में विभिन्न दावेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने दावे प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से कैलाश नाहटा, विजय साहू, नागमणि साहू, रामकृष्ण चित्ता, हीरा वर्मा, जगदीश मारकंडे, उषा सोनवानी, हेमंत साहू, स्टालिन बिंदु बहादुर सहित अन्य दावेदार शामिल रहे।
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी:
इस बार महिलाओं की दावेदारी भी जोरदार रही, जिससे बैठक में नए नेतृत्व और बदलाव की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
अहिवारा में नई ऊर्जा का संचार:
बैठक में पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से उनके सुझावों और योजनाओं को सुना। उन्होंने कहा कि सही नेतृत्व के चयन से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और यह क्षेत्र में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।
More Stories
स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तैयारी: भाजपा सरकार की नाकामी बनेगी प्रमुख मुद्दा
संसदीय कमेटी की बैठक में छाए रहे चंद्रशेखर आजाद, फंसा रहा SAIL प्रबंधन
एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर