January 22, 2025

भास्कर

ताज़ा खबरें, विश्वसनीय हर पल

एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर

एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर

  • एनएमडीसी ने की 40वें वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा समारोह-2024 की मेजबानी।
  • सहयोगात्मक दृष्टिकोण से भारतीय खनन उद्योग के भीतर सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए एनएमडीसी की अटूट प्रतिबद्धता को मजबूती मिली।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। एनएमडीसी (NMDC) की बैलाडीला लौह अयस्क खदान (Bailadila Iron Ore Mine), बचेली कॉम्प्लेक्स ने ’40वें वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा समारोह 2024′ के लिए उद्घाटन-सह-फ्लैग ऑफ समारोह और प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर और रायगढ़ क्षेत्रों के मार्गदर्शन में आयोजित उद्घाटन समारोह 20 जनवरी, 2025 को रायपुर में हुआ, जिसमें खनन उद्योग के प्रमुख हितधारक एक साथ उपस्थित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण

आर.के.सिंह,खान सुरक्षा निदेशक (बिलासपुर क्षेत्र-2) अरुण कुमार, खान सुरक्षा उपनिदेशक (बिलासपुर क्षेत्र-2) बी. भदारू, खान सुरक्षा उपनिदेशक (बिलासपुर क्षेत्र-1) बी. वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक, बचेली कॉम्प्लेक्स संजीव साही, मुख्य महाप्रबंधक, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, और टी. शिवकुमार, खान प्रबंधक, बचेली कॉम्प्लेक्स सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने सुरक्षा और टिकाऊ खनन प्रथाओं को प्राथमिकता देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया

‘प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता’ इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण है, जिसमें बिलासपुर और रायगढ़ क्षेत्रों की विभिन्न खदानों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। टीमों ने खनन कार्यों में सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर रहने और सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अपने आपातकालीन रेस्पॉस कौशल का प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर

इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र की खदानों के मालिकों, एजेंटों और प्रबंधकों को खान सुरक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण से भारतीय खनन उद्योग के भीतर सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए एनएमडीसी की अटूट प्रतिबद्धता को मजबूती मिली।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स

The post एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर appeared first on Suchnaji.