सुरक्षा गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के परिवहन एवं डीजल संगठन में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह वर्क्स बिल्डिंग-14 के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। एसके महतो-महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) के मुख्य आतिथ्य एवं गोपीनाथ मलिक-महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) के अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। तदुपरांत विभागीय सुरक्षा अधिकारी (टी एण्ड डी) विजय कुमार द्वारा सभी को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए आयोजन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
रिनोज कुमार सिंह-महाप्रबंधक (प्रचालन) के स्वागत भाषण के पश्चात गोपीनाथ मलिक-महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) द्वारा सुरक्षा प्रतिवेदन के माध्यम से विभाग में सम्पूर्ण वर्ष में होने वाली सुरक्षा गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान विभाग में आयोजित गृह व्यवस्था प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा कर्मी, नारा व कविता, तात्कालिक भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
गृह व्यवस्था प्रतियोगिता में विभाग के ऑपरेशन विंग में रा मटेरियल स्टेशन को एवं अनुरक्षण विंग में लोको रिपेयर शाप को प्रथम पुरस्कार तथा ओवर आल बेस्ट गृह व्यवस्था में रा मटेरियल स्टेशन को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
परिवहन एवं डीजल संगठन के ओवर आल बेस्ट सेफ्टी मैन के लिए चित्रगुप्त काप्से को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
गोपीनाथ मलिक-महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) ने अपने उदबोधन में कहा कि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने परिवहन एवं डीजल संगठन में सुरक्षा के प्रति किये जा रहे है प्रयासों की सराहना की एवं कार्यस्थल की हाउस कीपिंग को ठीक कर व सुरक्षित कार्य प्रणाली को सुनिश्चित कर अपने एवं अपने साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।
महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एसके महतो ने व्यवहारिक सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले उस कार्य में निहित खतरों पर विचार कर चर्चा किये जाने से कार्य को सुरक्षित किया जा सकता है।
समारोह के अंत में मनोज कुमार प्रसाद-महाप्रबंधक (लोको रिपेयर शॉप एवं वैगन रिपेयर शॉप) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी गण, अनुभाग/स्टेशन प्रभारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। समापन समारोह का संचालन रितेश कुमार तिवारी एवं नरेंद्र कुमार रैदास द्वारा किया गया।
The post भिलाई स्टील प्लांट के टीएंडडी में सुरक्षा सप्ताह खत्म, हादसे से बचाव पर सख्ती शुरू appeared first on Suchnaji.
More Stories
स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तैयारी: भाजपा सरकार की नाकामी बनेगी प्रमुख मुद्दा
संसदीय कमेटी की बैठक में छाए रहे चंद्रशेखर आजाद, फंसा रहा SAIL प्रबंधन
एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर