- सेल में अलग-अलग नीतियों को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी कर्मचारियों (BSP Employee) का प्रमोशन रोकने के मुद्दे पर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने प्रबंधन से चर्चा की। मुद्दा हल नही होने पर बीएकेएस दर्ज कराएगी औद्योगिक विवाद। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा यूनियनो के साथ संयुक्त मीटिंग बुलाया गया था, जिसमे बीएकेएस पदाधिकारियो ने यूनियन की तरफ से कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा।
ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी
गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) द्वारा हड़ताल में शामिल होने के आधार पर कई कर्मचारियों का कलस्टर प्रमोशन को रोक दिया गया था। जिसको लेकर बीएकेएस ने गुरुवार को महाप्रबंधक संकार्य मानव संसाधन विभाग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता
साथ ही क्षेत्रीय श्रम आयुक्त रायपुर से मिलकर, बीएसपी प्रबंधन द्वारा लागू की जा रही गलत नीतियों को संज्ञान में लाया था। जिस पर क्षेत्रीय श्रम आयुक्त ने आश्वासन दिया कि अगर बीएसपी प्रबंधन, अपनी गलतियों को नही सुधारती है तो यूनियन औद्योगिक विवाद दायर करेगी तो वह अवश्य न्याय करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात
उसी विवाद को सुलझाने के लिए शनिवार को रुल्स, आईआर तथा पर्सनल विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त मीटिंग में मैनेजमेंट ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि अधिशासी निदेशक संकार्य के समक्ष मुद्दे को लाकर मंगलवार तक प्रबंधन का रुख स्पष्ट कर दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार
यूनियन पदाधिकारियों ने कलस्टर प्रमोशन रोकना एक तरह से अनूचित श्रम व्यवहार बताया तथा जानबूझ कर कर्मचारियों को टारगेट करने के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनूचित श्रम व्यवहार का मुकदमा दर्ज कराने का चेतावनी भी दिया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात
यूनियन पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि 28 अक्टुबर की हड़ताल को न तो श्रम विभाग ने तथा न ही किसी न्यायालय ने अवैध घोषित किया था। अतः उपरोक्त हड़ताल में शामिल कर्मियों को टारगेट करने तथा उनका पदोन्नति रोकने के विरुद्ध बीएकेएस हर उस फोरम पर जाएगी। जहाँ कर्मचारियो को न्याय मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात
साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का मुकदमा भी दर्ज करेगी। प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, तुषार राय चौधरी, शालिनी चौरसिया आदि उपस्थित थे। यूनियन की तरफ से अध्यक्ष अमर सिंह, उपमहासचिव नवीन ध्रुव शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार
बयान
सेल तथा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) को कंपनी की पॉलिसी से संचालित करने की जगह, कुछ अधिकारी, निजी पॉलिसी से संचालित कर रहे है। यूनियन इनके खिलाफ न्यायालय की शरण में जाने हेतु बाध्य होगी।
अमर सिंह , अध्यक्ष-बीएकेएस भिलाई
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
The post प्रमोशन रोकने के खिलाफ बीएसपी अनाधिशासी जाएगी कोर्ट, मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी appeared first on Suchnaji.
More Stories
स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तैयारी: भाजपा सरकार की नाकामी बनेगी प्रमुख मुद्दा
संसदीय कमेटी की बैठक में छाए रहे चंद्रशेखर आजाद, फंसा रहा SAIL प्रबंधन
एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर