January 22, 2025

भास्कर

ताज़ा खबरें, विश्वसनीय हर पल

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पं. रविशंकर शुक्ल को भिलाईवासियों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पं. रविशंकर शुक्ल को भिलाईवासियों ने दी श्रद्धांजलि

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भविष्यदृष्टा एवं जननेता पं. रविशंकर शुक्ल की 67 वीं पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर, 2024 को इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित उनकी भव्य प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

इस अवसर पर भिलाई बिरादरी के सदस्य, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि तथा आम जन ने पं. शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कड़ी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अरुण वोरा, पूर्व मेयर नीता लोधी, भिलाई के कार्यकारी मेयर एवं कांग्रेस नेता सीजू एंथोनी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व पार्षद प्रभूनाथ मिश्रा, समाज सेविका रत्ना नारंग, हेमंत बंजारे, मोहन लाल गुप्ता, अशोक गिरी, जावेद खान, पूर्व पार्षद कोर्मा राव, राजेश गुप्ता, जीपी. शुक्ला, चंद्रशेखर गवई, शेख अकरम, प्रदीप जंघेल, एचएससीएल की पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं शुक्ल परिवार की सदस्य मायारानी शुक्ल, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग के उपाध्यक्ष संतोष दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज समाज के राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष गुरू प्रसाद तिवारी, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग की महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष विजिया मिश्रा, स्वदेश शुक्ला, श्याम तिवारी, आलोक शुक्ला, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक सहित इस्पात नगरी के नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

पं. रविशंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव मनोज मिश्रा ने प्रारंभ में पुष्पांजलि कार्यक्रम का संयोजन और संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

उल्लेखनीय है कि देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र (Best Integrated Steel Plant) की भिलाई में स्थापना में पं. रविशंकर शुक्ल ने आधारभूत भूमिका निभाई थी। पं. जगन्नाथ शुक्ल एवं श्रीमती तुलसी देवी के पुत्र के रूप में 2 अगस्त, 1876 में सागर में जन्मे पं. रविशंकर शुक्ल बचपन से ही मेधावी रहे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

50 वर्ष के अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में पं. शुक्ल ने अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रदेश के विकास, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण और स्मरणीय कार्य किए।

पूर्व सीपी एवं बरार तथा अविभाजित मध्य प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। पं. रविशंकर शुक्ल ने 31 दिसम्बर, 1956 में 80 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र की भिलाई में स्थापना के प्रबल समर्थक और प्रणेता पं. शुक्ल की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

The post पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पं. रविशंकर शुक्ल को भिलाईवासियों ने दी श्रद्धांजलि appeared first on Suchnaji.