भिलाई /चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 को जारी हुआ, जिसमें कुल 11,500 कैंडिडेट ने सफलता हासिल की। यह परीक्षा दो समूहों में आयोजित की जाती है। जिनमें से 4,134 विद्यार्थी ही पूरे भारत में पास हुए। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 13.44 फीसदी रहा।
इस परीक्षा में भिलाई नगर, सेक्टर 9 निवासी कुमारी परिधि गुप्ता ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। पास होने वाले अत्यंत कम विद्यार्थियों में परिधी गुप्ता ने उत्तीर्ण होकर संपूर्ण भिलाई नगरी का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं में परिधि गुप्ता ने 93.4% अंकों से परीक्षा पास की थी।
परिधि ने बताया कि टाइम का सही उपयोग किया। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दिए और टाइम मैनेजमेंट को जाना। परिधि ने अपनी सफलता का संपूर्ण श्रेय अपनी मां श्रीमती प्रियंवदा गुप्ता को दिया। मम्मी प्रियंवदा गुप्ता हाउसवाइफ हैं जिन्होंने अपनी बेटी को सीए बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। फिलहाल परिधि भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान केपीएमजी मुंबई से अपनी आर्टिकलशिप कर रही हैं।
परिधि गुप्ता की सफलता पर तमाम संगठनों के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। सत्संकल्प समिति छत्तीसगढ़, सिविक सेंटर मिनी मार्केट व्यापारी संघ, नेताजी सुभाष जनकल्याण समिति सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और लोगों ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तैयारी: भाजपा सरकार की नाकामी बनेगी प्रमुख मुद्दा
संसदीय कमेटी की बैठक में छाए रहे चंद्रशेखर आजाद, फंसा रहा SAIL प्रबंधन
एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर