राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब की सीमा पर जारी किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों का पूरा समर्थन मिल गया है। खाप पंचायतों ने सभी किसान संगठनों को एकजुट करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी के साथ, खाप पंचायतों ने 29 दिसंबर को हिसार में एक महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की है।
हरियाणा की खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। खाप पंचायतों ने सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए अभियान शुरू किया है। 29 दिसंबर को हिसार में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने की मांग की है। खाप नेताओं ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर भी चिंता जताई है।
हरियाणा की 102 खापों द्वारा गठित 11 सदस्यों की कमेटी ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में बैठक की। इस बैठक में रिठाल के सरपंच उमेद सिंह, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा के प्रधान महावीर, खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फौगाट खाप दादरी के रविंद्र फौगाट, जगदीश तपा प्रधान और दलाल खाप के प्रधान सुरेंद्र दलाल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
More Stories
स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की तैयारी: भाजपा सरकार की नाकामी बनेगी प्रमुख मुद्दा
संसदीय कमेटी की बैठक में छाए रहे चंद्रशेखर आजाद, फंसा रहा SAIL प्रबंधन
एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खदान, बचेली कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर