April 19, 2025

भास्कर

ताज़ा खबरें, विश्वसनीय हर पल

Bokaro Steel Plant: कोक ओवन के CGM का घेराव, 7 मार्च को कोक-ओवन और ब्लास्ट फर्नेस में चक्काजाम

Bokaro Steel Plant: कोक ओवन के CGM का घेराव, 7 मार्च को कोक-ओवन और ब्लास्ट फर्नेस में चक्काजाम

  • ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष हीं समाधान लाएगा’, 07 तारीख को चक्काजाम रहेगा-राजेंद्र सिंह।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। शनिवार को सेल बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL  – Bokaro Steel plant) के कोक-ओवन एवं कोक- केमिकल्स विभाग के मजदूरों ने सीजीएम का घेराव कर दिया। क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) द्वारा मजदूरों के लंबित मांगों के समर्थन में चक्काजाम के पक्ष में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह कहा कि प्रबंधन के कथनी और करनी मे आसमान जमीन का फर्क है। हर वार्ता में इन्होंने वचन दिया था कि मेडिकल चेकअप की खामियों को दूर करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market News: टाटा बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी, शेयरधारक ध्यान दें, 1,504 करोड़ जुटाने पर फोकस

मगर आज महीनों बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ, बल्कि स्थिति और बदत्तर हो गई है। सैकड़ों मजदूर कार्य से बाहर हैं। सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्किल्ड मजदूर जो ESIC से बाहर हो चुके हैं, अपने और अपने परिवार के ईलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज से अधिकारी-कर्मचारी ने ली रेलवे में नौकरी, 15 लाख की रिश्वत, 4 पर FIR

राजेंद्र सिंह ने कहा-अधिकिरी मस्त हैं, मजदूर मरे तो मरे। इनकी नीति तो देखिये एक तरफ ये A.W.A. को वेज का भाग नहीं मानकर A.W.A.का पीएफ नहीं काटते हैं। मगर दूसरी ओर ESIC मे A.W.A को वेज का भाग बतलाती है ताकि इन्हें ईलाज से वंचित रख सके। मतलब हर तरफ से शोषण सिर्फ शोषण इनकी एकमात्र नीति है। सुरक्षा की बात ही मत कीजिए। बस राम भरोसे चल रहा है। दुर्घटना आये दिन हो रही हैं, अधिकारी लीपापोती में व्यस्त हैं।

ये खबर भी पढ़ें: GainBitcoin क्रिप्टोकरेंसी स्कैम पर CBI का एक्शन, 60 स्थानों पर छापा, कई FIR

राजेंद्र सिंह ने कहा-अब बहुत हुआ। कोरे आश्वासन से काम नहीं चलेगा। हम संघर्ष से भी अधिकार लेना बखूबी जानते हैं। ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष ही समाधान लाएगा’। 7 मार्च को कोक-ओवन और ब्लास्ट फर्नेस का चक्काजाम रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: फर्जी भर्ती घोटाला: चपरासी, सफाईकर्मी, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, क्लर्क की नौकरी 5-10 लाख में, सीबीआई ने दबोचा

अन्त में राजेंद्र सिंह ने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि हमारी एकता को तोड़ने के लिए दलालों को लगा दिया गया है। मगर एक बार फिर हमारी एकता हमारी विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी। 7 तारीख को मजदूर आन्दोलन में हमेशा याद किया जाएगा। प्रदर्शन को आरके सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, अमित यादव, सिराज अहमद, टुनटुन सिंह आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

The post Bokaro Steel Plant: कोक ओवन के CGM का घेराव, 7 मार्च को कोक-ओवन और ब्लास्ट फर्नेस में चक्काजाम appeared first on Suchnaji.