April 19, 2025

भास्कर

ताज़ा खबरें, विश्वसनीय हर पल

नेशनल साइंस डे पर कल्याण कॉलेज में लेक्चर, टिप्स देने पहुंचे IIT Bhilai के प्रोफेसर्स

नेशनल साइंस डे पर कल्याण कॉलेज में लेक्चर, टिप्स देने पहुंचे IIT Bhilai के प्रोफेसर्स

  • भौतिकी में ऑप्टिक्स का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है तो इस फिल्ड के साथ नैनो टेक्नोलॉजी को मिला कर बहुत कुछ किया जा सकता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कल्याण पीजी कॉलेज भिलाई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भौतिकी शास्त्र व रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें आईआईटी भिलाई के प्रोफेसर्स ने अपना व्याख्यान दिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ.सब्यसाची घोष और डॉ.प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ.नीलम शुक्ला और रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश चंद्र देशमुख ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि आज का समय विज्ञान का है और विज्ञान ने बताया है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है तो स्टूडेंट रिसर्च के फिल्ड में आगे बढ़े और फैकल्टी मेंबर्स उन्हें आगे बढ़ने बूस्टअप करें।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

कार्यक्रम के प्रथम वक्त के रूप में डॉ.प्रवीण कुमार ने बताया कि भौतिकी में ऑप्टिक्स का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है तो इस फिल्ड के साथ नैनो टेक्नोलॉजी को मिला कर बहुत कुछ किया जा सकता है और इसके भविष्य में अनेक स्कोप के बारे में विस्तार से अपने अनुभव साझा किए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

द्वितीय वक्त के रूप में डॉ.सब्यसाची ने वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान विषयों के ऊपर रिसर्च का उच्च शिक्षा में महत्व के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ.नीलम शुक्ला ने अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ.नरेश चंद्र देशमुख ने सभी अतिथियों से ऐसे ही निरंतर मार्गदर्शन की आकांक्षा जताई। कार्यक्रम का संचालन पूजा विश्वास ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

कार्यक्रम में रसायन शास्त्र और भौतिक विभाग के प्राध्यापक रुचि तिवारी, दीपाली साहू, थानेश्वर साहू, गोपाल देशमुख, वर्षा साहू, लोकेश्वर, प्रवेश, रामशंकर शर्मा सहित दोनों विभाग के विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

मैथ्स डिपार्टमेंट ने मनाया साइंस डे

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कल्याण कॉलेज के गणित विभाग में भी साइंस डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विभाग के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से मैथमेटिकल मॉडल, पोस्टर एवं रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

इस दौरान मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, विशेष अतिथि वाणिज्य विभाग के प्रमुख डॉ.सलीम अकील तथा बॉयोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ.सौम्या खरे उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सूक्ष्म उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विज्ञान की आवश्यकता और महत्ता पर वक्तव्य देते हुए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

गणित के विभागाध्यक्ष डॉ.मयूरपूरी गोस्वामी ने बने हुए गणितीय मॉडल की जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि कैसे यह मॉडल हमारे व्यवहारिक और दैनिक जीवन में उपयोगी होते हैं। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक अविनाश तिवारी, चेतना गौर, नेहा सिंह, श्रद्धा साहू, यामिनी वैष्णव, पंकज जैन सहित सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

The post नेशनल साइंस डे पर कल्याण कॉलेज में लेक्चर, टिप्स देने पहुंचे IIT Bhilai के प्रोफेसर्स appeared first on Suchnaji.